By PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रोश हशनाह के अवसर पर इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, इज़राइल के मित्रवत लोगों और दुनिया भर के यहूदी समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
एक्स पर अपनी एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा;
"शाना तोवा! मेरे मित्र प्रधानमंत्री नेतन्याहू, इज़राइल के मित्रवत लोगों और दुनिया भर में यहूदी समुदाय को रोश हशनाह की हार्दिक शुभकामनाएँ। नया वर्ष हर किसी के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि लेकर लाए।”
Shana Tova!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 15, 2023
Warmest greetings on Rosh Hashanah to my friend Prime Minister @netanyahu, the friendly people of Israel and the Jewish community across the world.
May the New Year bring good health, peace and prosperity in everyone’s life.